जमशेदपुर: मानगो दाईगुट्टू में रहने वाली एक महिला को ब्लैकमेल करके पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा लगभग साल भर तक लगातार दुष्कर्म करते रहने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
तंग आकर महिला ने अपना कमरा बदल दिया तो आरोपी वहां भी दुष्कर्म करने के प्रयास में जुट गया।
बार-बार फोन करने पर महिला ने जब काॅल रिसीव नहीं किया तो युवक ने महिला की अश्लील तस्वीरें उसके परिवार वालों को भेज दी।
इस संबंध में विक्टिम महिला ने मानगो थाने में कालीकर मुखर्जी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।
मामला मानगो बैकुंठनगर स्थित एक मकान में एक अप्रैल 2021 से लेकर 15 जनवरी 2022 तक लगातार दुष्कर्म करने का है।
क्या है मामला
थाने में दर्ज एफआईआर में महिला ने बताया कि आरोपी कालीकर मुखर्जी उसके घर के पास बैकुंठनगर में किराये के मकान में रहता था।
इसी दौरान उसने किसी तरह उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली और सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा।
महिला ने इसका कई बार विरोध किया, लेकिन फोटो वायरल करने की धमकी पर चुप हो जाती थी। कुछ दिन बाद महिला ने जब अपना घर बदल लिया तो युवक भी बुंडू चला गया।
उसने कई बार फोन से महिला से संपर्क किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया तो आरोपी ने अश्लील तस्वीरें महिला के परिजनों को भेज दी।
इसके बाद महिला ने 15 जनवरी को मानगो थाने में लिखित शिकायत की। पुलिस महिला का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच व कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने की तैयारी में है।