जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर ) कोर्ट हाजत से फरार कैदी अमनलाल साहू को पुलिस ने कदमा से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अमनलाल उलियान में गुरुद्वारा के समीप रविवार को नकली पिस्तौल दिखाकर लोगों को डरा रहा था। इसी दौरान पुलिस की एक टीम पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
अमनलाल कदमा के रामजनम नगर का रहनेवाला है। उल्लेखनीय है कि सात जनवरी को वह अपने साथी सोनू यादव के साथ कोर्ट के सेशन हाजत का वेंटिलेटर तोड़कर फरार हो गया था।
मामले में एसएसपी ने हाजत प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।
इसके बाद से ही पुलिस दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
पुलिस को पहली सफलता बीते बुधवार को तब मिली थी, जब सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया था।
वह कदमा के श्यामनगर का रहनेवाला है। इसके पहले पुलिस ने सोनू और अमनलाल को बाइक छिनैती के मामले में जेल भेजा था।