जमशेदपुर: कांड्रा आजाद बस्ती स्थित काली मंदिर (Kali Mandir) में बीती रात चोरी हुई। चोरों ने माता की मूर्ति पर लगे आभूषण (Jewelery) चोरी कर फरार हो गए हैं।
चोरी किए गए आभूषणों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। स्थानीय लोगों (Local People) ने बताया कि सुबह जब मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने गए तो देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार (Main Gate) का ताला टूटा हुआ है और माता पर चढ़ाए गए जेवरात भी गायब हैं।
जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस (Police) को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
किसी भी घटना का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी
बता दें कि कांड्रा में एक के बाद एक चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं और किसी भी घटना का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है।
जिसके कारण कहीं ना कहीं चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है और वह लगातार इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।