Jamshedpur Theft: कांताबाजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (Kanta Baji Howrah Ispat Express) में मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है। Train में चढ़ने के दौरान खड़गपुर निवासी युवक की मोबाइल चोरी हो गई।
युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बाद राहुल ने खड़गपुर (Kharagpur) पहुंचकर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराया, जिसके बाद GRP और RPF की टीम ने स्टेशन के CCTV फुटेज जांच में जुटी है ताकि चोर की पहचान हो सके।