जमशेदपुर : भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यह सूचना दी गई है कि चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज (Trains Stoppages) को लेकर सोमवार की सुबह से ही आंदोलन किया जा रहा है।
इस वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने कर दिया है। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव और कई को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे ने ट्रेन नंबर 18109 टाटा-ईतवारी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08107/08108 राउरकेला-चक्रधरपुर-राउरकेला पैसेंजर और ट्रेन नंबर 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर को कैंसिल कर दिया है।
इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
ट्रेन नंबर 18110 ईतवारी-टाटा एक्सप्रेस (Itwari-Tata Express) को Short terminate कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 22862 को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। यह ट्रेन राउरकेला से पैसेंजर बनकर टिटलागढ़ तक जाएगी।
इसके अलावा ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की गई। यह ट्रेन नंबर 22862 बनकर चक्रधरपुर से वापस हावड़ा के लिए चलेगी।
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
रेलवे ने ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्स्प्रेस (Ahmedabad-Howrah Express) के रूट में बदलवा किया गया है। यह ट्रेन राउरकेला से डायवर्ड होकर हाटिया, मुरी, पुरुलिया, चांडिल होते हुए टाटानगर पहुंचेगी।
वहीं ट्रेन नंबर 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस भी राउरकेला से डायवर्ड होकर हटिया, मुरी, पुरुलिया, चांडिल होते हुए टाटा पहुंची. ट्रेन नंबर 18477 पुरी-ऋषिकेष उत्कल एक्सप्रेस राजखरसावां-जरौली-नयागढ़-झारसुगुड़ा होते हुए चला।
इसके अलावा ट्रेन नंबर 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्स्प्रेस (Rishikesh-Puri Utkal Express) राउरकेला-हाटिया-मुरी-पुरुलिया-चांडिल होते हुए टाटा पहुंचेगी।