‘Aahar’ Magazine Scam: रविवार को राज्य के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री और Jamshedpur पूर्वी विधानसभा के निर्दलीय विधायक MLA Saryu Ray ने बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग की पूर्व प्रकाशित आहार पत्रिका (Aahar Magazine) में कोई Scam नहीं हुआ है।
उन्होंने मंत्री Banna Gupta को चुनौती देते हुए कहा कि वे आहार पत्रिका प्रकाशन के मामले में एक पैसे की भी गड़बड़ी प्रमाणित कर दें, जबकि उन्होंने MP-MLA कोर्ट में उनके खिलाफ चल रहे मानहानि केस में उनसे गवाही देने के लिए जाने की चुनौती दे चुके हैं।
श्री राय ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत झारखंड सरकार में आहार पत्रिका का प्रकाशन होना था। इसके लिए वे खाद्य आपूर्ति मंत्री के रूप में सूचना जनसंपर्क से दर लेकर पत्रिका प्रकाशन का आदेश नियमानुसार दिया।
इसमें योग्य संपादक रखने की बात थी। इसके लिए 70 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के मानदेय में उनके निजी सचिव आनंद कुमार को चुना, ताकि बिना अतिरिक्त खर्च के आहार पत्रिका का सारा काम बिल्कुल सही तरीके से हो सके।