जमशेदपुर: जिले में कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा मरीज कदमा व सोनारी में मिल रहे हैं। ऐसे में हेल्थ विभाग ने उस क्षेत्र को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित करते हुए जांच तेज कर दी है।
विशेष जांच अभियान शुरू किया गया है, जिसे सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने वहां मजिस्ट्रेट तैनात किया है।
शहर में कुल 1750 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें सोनारी व कदमा के 450 संदिग्ध शामिल हैं।
बता दें कि सोनारी व कदमा क्षेत्र पहले भी कोरोना के हॉट स्पॉट रहे हैं।
फर्स्ट लहर में क्षेत्र में सबसे अधिक मरीज पाए गए थे। इधर, होली के मौके पर दूसरे राज्यों में नौकरी आदि करने वाले लोग शहर आएंगे।
इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है। सर्विलांस विभाग टाटा नगर स्टेशन पर शिविर लगाकर यात्रियों की जांच में तेजी लाई है।
स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन रेस
इधर, स्वास्थ्य विभाग ने एमजीएम, टीएमएच, टाटा मोटर्स और टिनप्लेट अस्पताल के साथ ही सिदगोड़ा स्थित प्रोफेशनल कॉलेज में भी मेडिकल वार्ड को दुरुस्त रखने को कहा गया है।
मरीजों की जांच और इलाज के लिए नई गाइडलान भी जारी की गई है।
जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर मरीज को 7 दिन अस्पताल में भर्ती रहना होगा। अस्पताल से छुट्टी के बाद 7 दिनों तक घर में क्वारेंटीन रहना होगा।
प्रशासन ने अस्पतालों को गाइडलाइन भेजकर इसी के तहत तैयारी करने को कहा है।