जमशेदपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन रोड के पास विजयनगर में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। जहां से उन्होंने लाखों रुपये की चोरी (Theft) कर ली।
बता दें कि गृह स्वामी गौतम चटर्जी (Gautam Chatterjee) अपने पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा मनाने गांव पश्चिम बंगाल स्थित पुरूलिया जिला गए हुए थे। उसी दौरान चोरों ने दरवाजा काटकर प्रवेश किया और अलमारी में रखे लाखों रुपये की संपत्ति चुराकर फरार हो गए।
पुलिस की पड़ताल जारी
घटना की जानकारी गौतम चटर्जी को उनके किरायेदारों से अगली सुबह 25 अक्टूबर को मिली। जानकारी मिलने के बाद उनका पूरा परिवार पश्चिम बंगाल पुरुलिया स्थित अपने गांव से सरायकेला पहुंचा।
जिसके बाद परिवार के लोगों ने आदित्यपुर थाना में पूरे मामले की लिखित शिकायत (Written Complaint) की। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।