जमशेदपुर: लोयला ग्राउंड में तीन दिवसीय डॉग शो का आयोजन

Central Desk
2 Min Read
जमशेदपुर: लोयला ग्राउंड में तीन दिवसीय डॉग शो का आयोजन

जमशेदपुर: आज से लोयला ग्राउंड में तीन दिवसीय डॉग शो शुरू हो गया है। जिसका औपचारिक उद्घाटन टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने किया।

तीन साल बाद हो रहा डॉग शो

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि काफी अच्छा लग रहा है कि दो-तीन साल बाद इस प्रकार के आयोजन हो रहे हैं। इस बार एंट्री भी काफी बढ़ गई है। देश-विदेश के जज इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अपना निर्णय देंगे। यह मौका है कि हम विभिन्न प्रकार के डॉग्स को देख सकेंगे और डॉग लवर्स के लिए यह 3 दिन काफी इमोशनल कर देने वाला है।

टाटा मोटर्स के 10 डॉग्स ले रहे हिस्सा

वही जमशेदपुर कैनल क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में टाटा मोटर्स के डॉग हैंडलर ने बताया कि हमारे यहां से 10 डॉग्स भाग ले रहे हैं, जिसमें से 6 डॉग्स ओबेडिएंट एग्जाम देंगे. जबकि चार डॉग्स विभिन्न प्रकार के ब्रीड कंपटीशन में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय नस्ल के तीन तरह के डॉग का प्रयोग हमारे आर्मी एवं एनएसजी कर रहे हैं। हमें उन को बढ़ावा देना चाहिए।

अलग-अलग ब्रीड के डॉग्स के कंपटीशन

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के डॉग के करतब भी प्रदर्शित किए गए। इन तीन दिवसीय डॉग शो में आज केवल ओबेडिएंट टेस्ट होगा, जबकि 7 और 8 जनवरी को अलग-अलग ब्रीड के डॉग्स के कंपटीशन देखने को मिलेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article