जमशेदपुर: जमशेदपुर के SSP ने टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा का तबादला (Rannvijay Sharma Transferred) किया। अब वे गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान देते नज़र आएंगे।
कौन आएगा उनकी जगह
SSP प्रभात कुमार (SSP Prabhat Kumar) ने आदेश जारी करते हुए रणविजय शर्मा को गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा है। उनकी जगह सीपू प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा को टेल्को का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
नरेश प्रसाद सिन्हा पूर्व में सोनारी और आजादनगर के भी थाना प्रभारी रह चुके है। इसे लेकर SSP ने सर्कुलर जारी कर दिया है।