जमशेदपुर: 3 लोगों ने मिलकर एक युवक लादेन महतो पर पेट्रोल डालकर (Petrol) उसे जलाने का प्रयास किया था। अब तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला जमशेदपुर (Jamshedpur) के चांडिल थाना (Chandil Police Station) क्षेत्र के कपाली ओपी थाना अंतर्गत कपाली बस्ती का है।
घायल हो गया था युवक
जानकारी के अनुसार, 15 फरवरी 2023 को शाम करीब सात बजे कपाली निवासी लादेन को किसी बात को लेकर वहीं के राहुल सिंह, मंगल माझी व भोलू अंसारी ने पेट्रोल छिड़क आग लगाकर जख्मी कर दिया था।
घटना के बाद इलाज के लिए उसे MGM अस्पताल जमशेदपुर (MGM Hospital Jamshedpur) में भर्ती कराया गया था।
इस घटना में लादेन महतो के परिवार वालों ने कपाली ओपी पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर घटना की पूरी जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को अरेस्ट (Arrest) कर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया।
बताया जा रहा है कि घायल युवक के इलाज का खर्च आरोपियों को देना था, पर उन्होंने खर्च देना बंद कर दिया था, इसलिए परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया। फिर पुलिस ने कार्रवाई की।