जमशेदपुर में ट्रक ने ट्रैक्टर को मारा धक्का, 5 घायल

बता दें कि ट्रैक्टर-ट्राली में सवार मजदूरों को मेट काम कराने के लिए लेकर जाया जा रहा था। टक्कर लगने से ट्राली में सवार बिहार निवासी हातिम, मनोज, अर्जुन, प्रमोद, असलर घायल हो गए

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: MGM थाना अंतर्गत बालिगुमा में एक ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक के बीच टक्कर (Tractor-Trolley and Truck Accident) हो गई। घटना में 5 मजदूर घायल हो गए। जिन्हें तुरंत MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया

ट्रक चालक गिरफ्तार

बता दें कि ट्रैक्टर-ट्राली में सवार मजदूरों को मेट काम कराने के लिए लेकर जाया जा रहा था। टक्कर लगने से ट्राली में सवार बिहार निवासी हातिम, मनोज, अर्जुन, प्रमोद, असलर घायल हो गए।

वहीं दूसरी और घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ट्रक चालक (Police Truck Driver) को थाना लेकर गई।

Share This Article