जमशेदपुर: बिष्टुपुर में गैस सिलिंडर डिलेवर करने वाले स्टाफ से रुपये लूटने की कोशिश के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उनके पास कांड में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गयी है।
थाना प्रभारी बिष्टुपुर विष्णु रावत ने बताया कि रीगल मैदान से साकची जाने वाले मार्ग पर जनरल ऑफिस के पास पांच फरवरी को सुनील कुमार सोना गैस सिलेंडर सप्लाई करने जा रहे थे.
उसी क्रम में एक हीरो होंडा काले एवं ब्लू रंग की मोटरसाइकिल पर दो लड़के द्वारा रुपये लूटने का प्रयास किया गया था। इस सम्बंध में बिष्टुपुर थाना कांड संख्या 28/22, 05 फरवरी 2022, धारा 393 भा. द. वि. दर्ज किया गया ।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कांड में शामिल दोनों आरोपी सुमित मिश्रा एवं सपन गोप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।