जमशेदपुर: पुलिस ने मानगो के समता नगर में छापेमारी कर ब्राउनशुगर (Brown sugar) बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उनके पास से ब्रााउनशुगर बरामद किया। इससे पहले उलीडीह पुलिस ने रविवार को 35 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था।
35 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
गिरफ्तार आरोपियों में शंकोसाई के शुभम टुबिड़ (19), दमणी पांडेय उर्फ विक्की पांडे (28), अजय कुमार शर्मा (27), छोटू शर्मा (25) शामिल हैं। जो की शंकोसाई में ब्राउन शुगर बेचने के लिए सैंपल दिखाने आए थे।
उनके पास से 35 पुड़िया ब्राउन शुगर, 4450 रुपये नकद, एल्युमीनियम फॉयल और गांजा (Cash, Aluminum Foil and Marijuana) बरामद किया। फ़िलहाल मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।