झारखंड में यहां कोरोना पॉजिटिव दो महिलाओं की मौत, हडकंप

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित दो महिलाओं की मौत हो गयी।

जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 से पार जाने की आशंका जतायी जा रही है। दोपहर तक तीन सौ से ज्यादा संक्रमिक मिल चुके थे।

हर उम्र के लोग संक्रमित

जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या 400 से पार जाने की उम्मीद है। संक्रमण से कोई अछूता नहीं है।

बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक यानी हर आयु के लोग संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि लोग सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही टीके की दोनों डोज लगाने के बाद भी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें। भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें।

Share This Article