जमशेदपुरः एक ओर कोरोना के न्यू वैरिएंट ओमिक्राॅन को लेकर दुनिया भर में दहशत का माहौल है। भारत में भी नए वैरिएंट के केसेज मिलने लगे हैं।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और विदेशों से झारखंड आने वाले लोगों की जांच एयरपोर्ट पर ही की जा रही है ताकि यदि कोई संक्रमित हो तो उसका इलाज तुरंत किया जा सके और संक्रमण दूसरे लोगों में ना फैले।
लेकिन, इस संबंध में विदेशों से आने वाले लोगों के व्यवहार बेहद निराशाजनक हैं। इसका जीता जागता उदाहरण जमशेदपुर में शुक्रवार दोपहर देखने को मिला, जहां अमेरिका से आए दो नागरिकों ने जिला सर्विलांस टीम के साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि एक तो कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल भी लेकर भाग गया।
इस संबंध में सर्विलांस पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी इलाज व बचाव कार्य में अपना परिवार छोड़कर जुटे हैं। ऊपर से लोग दुर्व्यवहार कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है।
अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी
जानकारी के अनुसार, कदमा निवासी दोनों महिला.पुरुष ने स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बार.बार फोन करने पर आक्रोश भी जताया।
इस तरह दोनों की हरकत से नाराज सर्विलांस टीम के कर्मचारियों ने भी करीब डेढ़ घंटे तक काम बंद कर दिया।
सूचना पाकर जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉण् साहिर पाल कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों से घटना की जानकारी लेकर तत्काल एडीएम नंद किशोर लाल, डीएसपी व साकची पुलिस को घटना के बारे में बताया, ताकि कानूनी कार्रवाई हो सके। अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है।
21 नवंबर को आए थे अमेरिका से
सर्विलांस पदाधिकारी के अनुसार, दोनों 21 नवंबर को कदमा आए थे। हवाईअड्डे से मिले नाम-पता के आधार पर सर्विलांस टीम के सदस्य सैंपल एकत्र करने के लिए फोन करते थे।
इसी दौरान उन लोगों द्वारा मिसबिहेव किया गया, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों में भारी नाराजगी है।