जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के उलीडीह थाना अंतर्गत रामनगर में जमीन विवाद में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं।
मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट पत्थर चलाये गये। घटना के बाद दोनों पक्ष शिकायत करने के लिए उलीडीह थाना पहुंचे, जहां से घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया।
घायलों में एक पक्ष से कुसुम देवी और उनका बेटा मुकेश यादव शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से कृष्ण कुमार पांडे को चोट आयी है।
मुकेश यादव ने बताया कि उन्होंने अशोक पंडित नामक व्यक्ति से जमीन खरीदी थी।
पिछले कुछ दिनों से कृष्ण पांडे उनकी जमीन को अपना बताकर खाली करने के लिए दबाव बना रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में भी की थी।
मुकेश ने कहा कि शुक्रवार को अचानक कृष्णकांत पांडे अपने साथ कुछ लोगों को ले आया और उसकी मां के साथ धक्का-मुक्की करने लगा।
जब वह बीच-बचाव करने गया, तो उस पर ईंट और पत्थर से हमला किया गया। कृष्णकांत का कहना है कि 1992 में उसने गोपाल तिवारी से उस जमीन को खरीदा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है।