जमशेदपुर : DNA जांच (DNA Test) के बाद ही अब लावारिस डेड बॉडी (Unclaimed Dead Body) का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कई बार ऐसा होता है कि हत्या मामलों में शवों की शिनाख्त नहीं हो पाती है ऐसी स्थिति में DNA सैंपल रखा जाएगा ताकि दावेदारों के सामने आने पर उनके DNA से डेड बॉडी के DNA की पहचान की जा सके।
इससे पुलिस को कोर्ट में एक पुख्ता साक्ष्य भी मिलेगा।
DNA मैच करने के बाद आगे की कार्रवाई
सामान्य रूप से अज्ञात शवों का दावेदार नहीं मिलता है तो 72 घंटे में उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाता है।
इसके बाद तस्वीरों के साथ उसकी सार्वजनिक सूचना जारी की जाती है।
जब शव का दावेदार आता है, लेकिन फोटो से उसकी पहचान नहीं हो पाती है तो दावेदार का DNA लेकर शव के DNA से मिलान कराया जाएगा। DNA मैच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।