पूर्व सिंहभूम: पटमदा थाना क्षेत्र की गोबरघसी पंचायत के ओपो गांव का टोला जेरका निवासी कालीपद सिंह (50) की उनके बड़े भाई के दामाद नरेन सिंह ने रस्सी से गला घोंट कर हत्या (Naren Singh Murder) कर दी।
यहां के पूर्व मुखिया खगेंद्रनाथ सिंह की सूचना पर बुधवार सुबह मौके पर पहुंचे पटमदा DSP सुमित कुमार एवं थाना प्रभारी रंजीत सिंह (DSP Sumit Kumar and station in-charge Ranjit Singh) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
नरेन सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
मृतक का सात साल का बेटा एवं चार साल की एक बेटी है जबकि पत्नी की अप्रैल माह में नहाने के दौरान गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई थी।
मृतक का साला साधुचरण सिंह के बयान पर पुलिस ने नरेन सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। हत्या के आरोप में गिरफ्तार नरेन सिंह ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि वह जेरका गांव स्थित अपने परिवार के साथ ससुराल में रहता है।
हत्या में इस्तेमाल रस्सी को जब्त कर लिया
उसने बताया कि मंगलवार की शाम उसके चाचा ससुर कालीपद सिंह एवं उसकी सास सुफोदा सिंह के बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था।
बीच-बचाव करने पर कालीपद ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला करना चाहा लेकिन वह गया। इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें कालीपद की मौत हो गई।
पटमदा DSP सुमित कुमार (DSP Sumit Kumar) ने बताया कि जेरका गांव में जमीन विवाद में दामाद ने चाचा ससुर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित नरेन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल रस्सी को जब्त कर लिया है।