Jamshedpur Accident: सोनारी एयरपोर्ट (Sonari Airport) के पास एक अनियंत्रित कार ने टेंपो और स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया, इस घटना में ऑटो में सवार चार लोग घायल (Four People Injured) हो गए।
घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी ओर कार चालक वाहन समेत रफ्तार में फरार होने में सफल रहा।
बता दें कि कार सोनारी की तरफ जा रही थी। कार रफ्तार में होने के कारण टेंपो से टकरा गई। इसके बाद टेंपो ने स्कूटी को पीछे से ठोकर मार दी। टेंपो सड़क किनारे नाला में पलट गई थी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस की पड़ताल जारी है।