जमशेदपुर में अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, दो घायल

बता दें कि बर्मामाइंस की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने ब्रेक फेल हो जाने के कारण एक पैसेंजर ऑटो, दो बाइक और एक पिकअप वैन को टक्कर मार दी

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप (Sankata Singh Petrol Pump) के पास एक एलपीटी ट्रक ने अनियंत्रित होकर कई वाहनों को टक्कर (Accident) मार दी।

इस घटना में 2 लोग घायल हो गए। बता दें कि बर्मामाइंस की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने ब्रेक फेल हो जाने के कारण एक पैसेंजर ऑटो, दो बाइक और एक पिकअप वैन को टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया।

सभी वाहन जब्त

दुर्घटना (Accident) में ऑटो चालक का हाथ टूट गया, जबकि बाइक पर सवार दंपती को हल्की चोट आई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार होना चाहता था, लेकिन लोगों ने पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply