जमशेदपुर में ट्रैफिक पुलिस को वैन ने मारी टक्कर, RIMS रेफर

घटना के बाद उसे इलाज के लिए MGM अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे RIMS रेफ़र किया गया

News Aroma Media
1 Min Read

Jamshedpur Traffic Police Accident: NH-33 के होटल सिटी इन के पास एक पिकअप वैन (Pickup Van) ने सिपाही को अपनी चपेट में ले (Constable Accident) लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद उसे इलाज के लिए MGM अस्पताल (MGM Hospital) भेजा गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे RIMS रेफ़र किया गया।

कैसे हुआ हादसा?

मामले में सहयोगी ट्रैफिक पुलिस सहदेव भगत (Sahdev Bhagat) ने बताया कि वे सुकुमार की ड्यूटी NH33 के होटल सिटी इन के पास चेकिंग पोस्ट पर लगी थी।

इस दौरान वे सुबह करीब नौ बजे नाश्ता करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उसी वक्त उन्हें पिकअप वैन ने टक्कर मार दिया, जिससे वे घायल हो गया। वहीं दूसरी ओर पिकअप वैन (Pickup Van) टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गई।

Share This Article