इस रेलवे फाटक के नजदीक युवक पर अचानक कर दिया चाकू से अटैक, फिर…

जमशेदपुर (Jamshedpur) में गोविंदपुर में बारीगोड़ा रेलवे फाटक (Barigoda Railway Gate) के पास एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल युवक राहरगोड़ा शंकर नगर का निवासी हैं।

Central Desk
1 Min Read

Jamshedpur Crime News : जमशेदपुर (Jamshedpur) में गोविंदपुर में बारीगोड़ा रेलवे फाटक (Barigoda Railway Gate) के पास एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल युवक राहरगोड़ा शंकर नगर का निवासी हैं।

घायल की पहचान नितिन सिन्हा बताई गई हैं। घटना शुक्रवार सुबह की है जब अपराधियों ने चाकू से नीतिन पर हमला कर दिया।

इससे जख्मी नितिन को लोगों ने इलाज के लिए MGM अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया था जहां सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची थी।

नितिन के गले में चाकू से गंभीर जख्म हुआ है। उसने गोविंदपुर थाने में झींगुर और नागिन के खिलाफ जानलेवा हमला का Case दर्ज कराया है। इससे Police मामले की छानबीन में जुटी है।

Share This Article