जमशेदपुर : जब कोई व्यक्ति शराब (Wine) के नशे में होता है तो उसे ना तो अपनों की पहचान होती है और ना ही पराए की।
कभी-कभी व्यक्ति शराब के नशे में कुछ ऐसा कर जाता है जिसका पछतावा उसे नशा (Intoxication) उतरने के बाद होता है।
पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना अंतर्गत माधवपुर पंचायत के पलाशडीह स्थित मुदिडीह में शराब के नशे में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की रॉड से मारकर हत्या (Murder) कर दी। यह घटना शनिवार देर रात की है।
घटना की सूचना पाकर बोडाम पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Portem) के लिए भेज दिया। छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर पुलिस से बचने के लिए जंगल में छिपा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जंगल से गिरफ्तार किया।
दोनों भाई साथ में बैठकर पी रहे थे शराब
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फणिभुषण मुदी और धनंजय मुदी सगे भाई है। छोटा भाई धनंजय गांव के ही अवैध शराब भट्टी (Illegal Distillery) में काम करता है। दोनो ही भाई शराब का सेवन करते है।
बीती रात भी दोनों ने शराब पी जिसके बाद नशे में दोनो भाइयों के बीच बहस छिड़ गई। गुस्से में आकर धनंजय ने घर में रखे Rod से बड़े भाई फणिभुषण के सिर पर वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।
परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। माधवपुर पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न सिंह (Shatrughan Singh) ने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने बताया कि मृतक का 2 बेटा एवं 1 बेटी है।