Jamshedpur Youth Arrested: आदिवासी क्लब बड़ा लाइट (Tribal Club Bada Lite) के समीप रहने वाले सूरज कुंटिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सूरज के पास से पिस्तौल और ब्राउन शुगर (Brown Sugar) बरामद किए गए हैं। सूरज से पूछताछ करने के बाद उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पुलिस को पता चला।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस ने गुरुवार को छापामारी (Raid) की। वहीं सूरज को हथियार देने वाले शख्स का भी नाम पुलिस को पता चल गया है। जल्द ही पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लेगी।