जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के न्यू उलीडीह स्थित शिव मंदिर रोड निवासी शुभम कुमार (19) को पुलिस ने देशी पिस्तौल के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुभम कुमार के घर पुलिस ने छापेमारी की गयी।
तलाशी के दौरान उसके घर के अलमीरा पर रखा पिस्तौल बरामद किया गया।इसके बाद पुलिस ने शुभम कुमार को गिरफ्तारी कर लिया।
इस सम्बंध में उसके खिलाफ उलीडीह थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।