जमशेदपुर: आदित्यपुर पुलिस ने गुरुवार को चोरी के लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल के साथ राहुल लोहार उर्फ पेटू को गिरफ्तार किया है।
राहुल लोहार स्थानीय सलडीह बस्ती का रहने वाला है।
मामला थाना क्षेत्र के जीआर कॉलोनी में 11 दिसम्बर की रात हुई चोरी की घटना से जुड़ा हुआ है। उसे लेकर राहुल अग्रवाल के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने उसी मामले में राहुल को गिरफ्तार करते हुए इन सामानों के साथ एक बैग की भी बरामदगी की है। यह जानकारी गुरुवार को थाना के सब इंस्पेक्टर सागर लाल महथा ने दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।