जमशेदपुर में युवक पर तलवार से हमला कर की हत्या

Central Desk
2 Min Read

जमशेदपुर: जिले के आदित्यपुर थानांतर्गत सालडीह बस्ती में आपसी रंजिश में बिंदु सुंडी (30 ) की हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

इस घटना में दो अन्य युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। इमसें एक मृतक का छोटा भाई बाबू सुंडी और मिंटू बेलगंडी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे युधिष्ठिर, राजा और जयराम तीन भाइयों ने मृतक बिंदु सुंडी पर उस वक्त तलवार से हमला बोल दिया जब वह अपने मामा के घर पर था।

उसपर इतनी बेरहमी से हमला किया गया कि खून के छींटे पूरे घर में फैल गया। बीच बचाव करने आए उसके छोटे भाइयों पर भी हमला किया गया, जिससे दोनों घायल हो गए।

मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर और आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। इधर, उक्त विभत्स घटना के बाद आक्रोशित बस्तीबासी बुधवार को आदित्यपुर थाना पहुंचे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article