जमशेदपुर : आपसी रंजिश में गला रेतकर युवक की हत्या, भारी संख्या में पुलिस तैनात

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के बिरसानगर जोन नंबर- 3 में अनिकेत तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की गला रेतरक हत्या कर दी गई।

घटना बुधवार तड़के चार बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ एम तमिल वानन सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

बताया जा रहा है कि अंकित तिवारी एक अपराधकर्मी था और फरारी काट रहा था। मंगलवार रात से ही उसका बस्ती के युवकों के साथ विवाद चल रहा था।

बुधवार की सुबह उसका शव पाया गया। बताया जा रहा है कि युवक एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी रहा है और हथियार और नशे के कारोबार में संलिप्त रहा है। कई बार जेल भी जा चुका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार उन्हें रात में ही सूचना मिली थी कि कुछ युवक आपस में मारपीट कर रहे हैं। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब-तक सभी युवक फरार हो चुके थे।

इसी बीच सुबह अंकित तिवारी का शव मिलने की सूचना मिली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं बस्ती में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

इधर पिता ने पुलिस से हाथ जोड़ कर हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने और उसे सजा देने की मांग की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अनिकेत तिवारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हथियार की तलाश जारी है।

Share This Article