जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोन नंबर दो के रहने वाले एक युवक को दहेज प्रथा अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
एरिक दादेल के खिलाफ उसकी पत्नी शिवानी ने 2020 में बिरसा नगर थाना में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी।
इसमें पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसका पति उसके दो पुत्रों में से एक पुत्र को जबरन अपने पास रखा है और दहेज के लिए प्रताड़ित करता है।
जानकारी के अनुसार एरिक दादेल और शिवानी के दो पुत्र हैं लेकिन एरिक छोटे बेटे को अपना बेटा मानने से इनकार करते हुए पत्नी पर शंका करता था।
इसको लेकर अक्सर विवाद होने पर एरिक ने बड़े पुत्र को अपने पास रख लिया और छोटे को उसके मां के पास छोड़ दिया था।
इसी विवाद के तहत शिवानी ने पति पर पुत्र को अपने पास जबरन रखने और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया।
दो वर्षों में कोर्ट के निर्देश पर बड़े पुत्र को भी पति ने पत्नी को सौंप दिया लेकिन दहेज के मामले में बीते दिन जमशेदपुर न्यायालय के द्वारा वारंट जारी किया गया।
इसके बाद बिरसानगर थाना की पुलिस ने एरिक दादेल को घर से गिरफ्तार किया और उसे एमजीएम अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।