जमशेदपुर: मानगो कुंवर बस्ती में वर्कर्स कॉलेज (Workers College) के पीछे एक युवक अपने 2 साथियों के साथ शराब पीने गया था।
उसी दौरान 3 हथियार से लैस लोगों ने युवक को 2 गोलियां मारी।(Young Man Shot )
एक गोली सिर और एक पीठ पर लगी। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल के दोस्त उसे उठाकर पहले MGM Hospital फिर TMH ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने खोखा बरामद किया
मृतक की पहचान पवन कुमार यादव के रूप में हुई है। जो की गुरुद्वारा रोड का निवासी था। उसके साथियों में से एक का परिचय देवा है।
पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। मृतक एक खटाल में काम करता था। इससे पहले भी मृतक आर्म्स एक्ट के मामले (Arms Act cases) में जेल जा चुका है।
पुलिस को आशंका है कि उसके साथ गए दोस्तों की ही फायरिंग में उसकी मौत हुई है। घटना की सूचना पाकर DSP और थाना प्रभारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे, जहां से उन्होंने खोखा बरामद किया गया।
उसके बाद टीम ने जाकर उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।