जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा विकास भवन के पास मामूली विवाद (Minor Dispute) को लेकर दो पक्षों में झड़प भो गई। इसी दौरान एक ने दुसरे पक्ष पर चाक़ू से हमला (Knife Attack) भी कर दिया।
इस घटना में एक युवक की मौत (Death) हो गई और उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
क्या थी घटना?
मृतक आशू केवट (22) DJ-Box बजाने का काम करता था। उसके साथी रौशन ने बताया कि देर रात आशू पास ही लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में तार लगा रहा था।
इतने में पड़ोस के ही रहने वाला सूरज जयसवाल आया और उसे कहा कि तार लगाने से उसके घर की बिजली कट सकती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
विवाद के बीच सूरज का छोटा भाई शुभम भी आ गया और दोनों मिलकर आशू की पिटाई करने लगे। पास ही मौजूद आशू का साथी भोला बीच-बचाव करने पहुंचा तो दोनों भाइयों ने आशू और भोला पर चाकू से हमला (Knife Attack) कर दिया।
1 की मौत, 1 घायल
गंभीर अवस्था में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया। जहां से दोनों को TMH रेफर किया गया। TMH में बेड नहीं होने पर डॉक्टरों ने रिम्स ले जाने की सलाह दी। लेकिन आशू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।