झारखंड में यहां पुल से नीचे गिरी बेकाबू कार और पानी के तेज बहाव में समा गईं तीन जिंदगियां

News Aroma Media
2 Min Read

जामताड़ा: रांची से भागलपुर लौट रही एक कार बेकाबू होकर नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोहारंगी पुल से नीचे गिर गई और पानी के तेज बहाव में तीन जिंदगियां खत्म हो गईं।

यह हादसा शुक्रवार की देर रात हुआ। शनिवार की सुबह घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर शवों को बरामद किया गया।

इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों की पहचान भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के जीरोमाईल निवासी अविनाश कुमार उर्फ गोलू, सौरभ सुमन सिंह, सिंतांशु नेने  के रूप में हुई है।

चौथे ने छलांग लगाकर बचा ली जान

इस हादसे में एक व्यक्ति ने बेकाबू होती कार का गेट खोलकर बाहर छलांग लगा दी। इससे उसकी जान बच गई है। जानकारी के अनुसार, इस शख्स ने रात में वहां से गुजर रही गाड़ियों से मदद मांगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी क्रम में एक बारात की गाड़ी ने नदी के पानी में फंसे व्यक्ति को देखकर उसकी मदद की और उसे पानी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, अविनाश कुमार उर्फ गोलू , उनके जीजा सौरभ सुमन सिंह, दोस्त राणा सिंह और बॉस सिंतांशु नेने कार खरीदने रांची गए हुए थे, जहां से कार खरीदकर सभी अब भागलपुर वापस लौट रहे थे।

इसी क्रम में गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे सड़क से कटकर नारायणपुर- करमाटांड़ मार्ग पर कार को मोड़ दिया।

इसके बाद हाइवे सड़क से करीब दो सौ मीटर ही दूर कार पहुंची थी कि अचानक बेकाबू होकर पुल के नीचे गिर गई।

Share This Article