जामताड़ा: 28 अक्टूबर को गोलपहाड़ी गांव में एक महिला की हत्या (Woman Murder) कर दी गई थी। इसी को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में SP अनिमेष नैथानी (SP Animesh Naithani) ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मामले का उदभेदन किया।
तीन युवक गिरफ्तार
मामले में खुलासा हुआ कि तीन दोस्तों ने मिलकर बारी-बारी से महिला लखी मरांडी के साथ दुष्कर्म (Rape) किया। इसी को लेकर महिला ने पेड़ पर फंदे के सहारे झूलकर खुदकुशी कर ली।
बता दें कि घटनास्थल से मृतका का मोबाइल बरामद किया गया। उसी के आधार पर तीनों युवकों से पूछताछ की गई और उनकी गिरफ़्तारी हुई।
क्या है मामला?
गिरफ्तार युवकों में रानीडीह गांव निवासी प्रदुम मोहली, बुकरू मोहली व संतोष मोहली शामिल है। बता दें कि 26 अक्टूबर को प्रदुम मोहली ने महिला लखी मरांडी को गोलपहाड़ी मेला घूमाने की बात कहकर बुलाया था।
जिसके बाद उसने जबरन महिला के साथ शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाया। फिर महिला को अपने बाकी के दोस्तों के हवाले कर दिया। और दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने इसी आहत में आत्महत्या कर ली।