सड़कों व पुल-पुलिया के जरिए बनता है विकास का नया गलियारा, CM चंपाई ने…

Central Desk
5 Min Read

Jamtara Bridge Laying ceremony: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने कहा कि राज्य में आधारभूत संरचनाओं का बेहतर और मजबूत तंत्र बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

इस कड़ी में सड़कों तथा पुल-पुलिया का जाल बिछा रहे हैं। क्योंकि, इसी के जरिए विकास का नया गलियारा बनता है। CM रविवार को जामताड़ा (Jamtara) जिले में जामताड़ा-निरसा पथ के वीरग्राम-बरबेंदिया में बराकर नदी पर उच्चस्तरीय पुल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Image

उन्होंने कहा कि बरबेंदिया पुल उन लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने बराकर नदी में नाव दुर्घटना होने से जल समाधि ले ली थी।

दूरी घटेगी, समय बचेगा, आवागमन में सहूलियत होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरबेंदिया पुल के निर्माण से जामताड़ा समेत पूरे संताल का धनबाद से रोड कनेक्टिविटी मजबूत होगा। Jamtara से निरसा की दूरी पहले की तुलना में आधी हो जाएगी। ऐसे में आवागमन में समय की बचत के साथ सहूलियत होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इतना ही नहीं इस पुल के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी।

Image

CM ने कहा कि झारखंड कभी गरीब प्रदेश नहीं रहा लेकिन यहां के लोग गरीबी में रहने को मजबूर रहे। अलग राज्य बनने के 19 वर्षों तक झारखंड के उत्थान पर किसी भी सरकार का ध्यान नहीं रहा।

सिर्फ यहां के खनिज संसाधनों का दोहन होता रहा। यहां के आदिवासियों- मूल वासियों के दुःख- दर्द को किसी ने समझाने की कोशिश नहीं की।

हम जो कहते हैं उसे अवश्य पूरा करते हैं

Image

CM ने कहा कि हमारी सरकार घोषणाओं में विश्वास नहीं करती है। हम जो कहते हैं उसे अवश्य पूरा करते हैं। आज सरकार की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को इसका लाभ मिल रहा है।

यहां के गरीबों और जरूरतमंदों को रोटी, कपड़ा और मकान देने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं। यहां का कोई भी व्यक्ति अपने हक-अधिकार से वंचित नहीं रहेगा। झारखंड को संवारने की दिशा में हमने जो कदम बढ़ाया है, वह नहीं थमेगा।

हर वर्ग और हर तबके के लिए है योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समस्त झारखंड वासियों की सरकार है। ऐसे में विकास की धारा से कोई वर्ग और तबका वंचित नहीं रहे, इस पर सरकार का विशेष जोर है।

“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से सरकार आपके दरवाजे पर पहुंची। आपकी समस्याओं को जाना और और उसका समाधान किया। इतना ही नहीं सभी को उनकी जरूरत के अनुरूप योजनाओं से जोड़ा गया। आज कोई भी ऐसा परिवार नहीं है, जहां सरकार की योजनाएं नहीं पहुंची हो।

खेतों में अब वर्ष भर लहराएंगे फसल

Image

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। खेतों में सालों भर पानी रहे, इसके लिए सिंचाई सुविधाओं का तीव्र गति से विस्तार हो रहा है।

खेतों में भूमिगत पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य शुरू हो चुका है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में यहां के खेतों में सालों भर फसल लहराएंगे । CM ने कहा कि राज्य में अब 30 लाख परिवार 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ ले रहे हैं। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में Connectivity को बढ़ाने के लिए 15 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई जा रही हैं।

जिन्हें नहीं मिला पीएम आवास, उन्हें दे रहे अबुआ आवास

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के जो भी गरीब, जरूरतमंद और आवास विहीन लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रहे हैं, उन्हें सरकार अबुआ आवास दे रही है। हमारी सरकार ने 20 लाख लोगों को अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का पक्का मकान देने का निर्णय लिया है और लाभुकों को स्वीकृति पत्र देने का सिलसिला शुरू हो चुका है है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 340 करोड़ 95 लाख 40 हजार रुपये की लागत से कई विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।

इसमें 263 करोड़ 87 लाख रुपये की बरबेंदिया पुल का शिलान्यास तथा 26 करोड़ रुपये की 12 अन्य योजनाओं का लोकार्पण और नींव रखी गई। साथ ही 69631 लाभुकों के बीच 52 करोड़ 80 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण हुआ।

Share This Article