जामताड़ा: जामताड़ा साइबर थाना पुलिस (Jamtara Cyber Police Station) ने रविवार को नारायणपुर थाना (Narayanpur Police Station) के बाकुंडीह गांव में छापेमारी कर साइबर अपराध के जुर्म में CSP संचालक रंजीत कुमार मंडल समेत उसके शागिर्द बिट्टू मंडल को गिरफ्तार किया।
बता दें रंजीत मंडल SBI, बंधन (Bandhan), एक्सिस (Axis) व फिनो बैंक का CSP संचालित करता था।
बरामद किए गए मोबाइल, सिम कार्ड, चेक बुक समेत कई सामान
इस दौरान दोनों के पास से पुलिस ने 5 मोबाइल, 8 सिम, 3 ATM कार्ड, 3 चेकबुक, 1 लैपटॉप व 3 पॉश मशीन जब्त की है। CSP संचालक पर आरोप है कि वह साइबर अपराधियों से सांठगांठ कर ठगी की रकम को खपाता था।
और साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को बैकिंग सेवा (Banking Service) की सुविधा घर पर उपलब्ध करवाता था।
हर दिन उसके खाते से 7 से 8 लाख रूपए की लेनदेन का अनुमान है।
हालांकि बैंक से दस्तावेज मिलने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि प्रत्येक दिन कितने रकम का ट्रांजेक्शन होते थे। इस काम में बिट्टू मंडल भी संचालक के साथ हाथ बंटाता था।