Jamtara Crime News: जामताड़ा (Jamtara) जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनबेड़िया पंचायत के पथराबाद गांव में शनिवार की सुबह एक अज्ञात का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची Police ने मामले की जांच के दौरान यह पाया कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है।
उसके गले पर कटे हुए का निशान है। साथ ही उसकी एक आंख भी निकाल ली गई है। फिलहाल युवक की पहचान और हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।