Jamtara Purva Express Train: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या 09 और 10, स्टेशन के प्रमुख Upgrade के काम के कारण 27 नवंबर से 08 जनवरी तक बंद रहेगा। इस दौरान 12381/12382 पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन (Purva Express Train) के मार्ग में बदलाव किया गया है।
ट्रेन के मार्ग में बदलाव
29 नवंबर से 04 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार,गुरुवार एवं रविवार को हावड़ा से खुलनेवाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जंक्शन होकर नहीं जाएगी।
बल्कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज जंक्शन होकर जाएगी। 28 नवंबर से 5 जनवरी तक नई दिल्ली से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को खुलनेवाली 12382 नई दिल्ली- हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के स्थान पर प्रयागराज जंक्शन-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (Deendayal Upadhyay Junction) होकर गुजरेगी।