जामताड़ा: करमाटांड़ थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी गांव से एक पिता और पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार (Father and Son Arrested ) किया है। जिनसे पुलिस ने अवैध हथियार (Illegal Weapons) भी बरामद किए हैं।
गुप्त सुचना पर हुई कार्यवाई
करमाटांड़ थाना प्रभारी को डायल 112 से सूचना मिली कि देवलबाड़ी गांव में राजू मंडल और उसके बेटे अनिल मंडल के बीच झगड़ा हो रहा है। और दोनों के बीच मामला इतना बिगड़ चूका है की खून-खराबा होने की नौबत है।
राजू मंडल अपने घर में हथियार भी छुपा रखा है। जिसके बाद पुलिस ने राजू मंडल के घर छापेमारी की। और पिता-पुत्र को शांत कराया।
स्टोर रूम में छिपाया था हथियार
तलाशी में पुलिस ने घर के स्टोर रूम से देशी मास्केट बरामद किया। साथ ही दोनों बाप बेटे के हाथों से फरसा और लाठी भी जप्त किया। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामाल (Arms Act issue) दर्ज कर जेल भेज दिया।