जामताड़ा: अपने ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत लेकर एक महिला बुधवार को जामताड़ा महिला थाना पहुंची। पुलिस को बताया कि उसके ससुरालवाले दहेज के रूप में मायके से मोटी रकम लाने का दबाव बनाते हुए प्रताड़ित करते हैं।
जामताड़ा थाना क्षेत्र के चलना की रहनेवाली बिजली खातून नामक इस महिला ने जामताड़ा महिला थाना में लिखित शिकायत दी है।
इसमें उसने बताया है कि गांव के ही इमरान अंसारी के साथ उसकी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक ससुराल में उसकी जिंदगी ठीक-ठाक चल रही थी।
लेकिन, एक साल पहले उनके पति इमरान अंसारी को घरवालों ने काम करने के लिए केरल भेज दिया। तब से इमरान केरल में ही हैं।
बिजली खातून ने बताया है कि जब से उनके पति केरल गये हैं, तब से लेकर आज तक फोन पर भी उनकी अपने पति से बात नहीं हुई है। दूसरी तरफ, उनके ससुरालवाले मायके से दहेज में मोटी रकम लाने के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं।
इधर, इस पूरे मामले में जामताड़ा महिला थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने की कोशिश की जायेगी, ताकि दोनों का घर उजड़ने से बच जाये।