फंदे से झुलता मिला विवाहिता का शव, मायके वालों को हत्या की आशंका

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Jamtara Suicide : जामताड़ा के मिहीजाम शहर के पाल बागान में फांसी के फंदे से झुलता हुआ एक विवाहिता का शव (Dead Body) बरामद किया गया। मृतका मीना देवी की शादी 8 वर्ष पूर्व अरविंद यादव से हुई थी। मृतका की एक 3 साल की बेटी भी है।

मामले में अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि विवाहिता ने आत्महत्या (Suicide) की है या फिर उसकी हत्या की गई है।

उधर मृतका के मायके वाले भी जानकारी मिलने पर पहुंचे और थाना में लिखित आवेदन दिया है।

मिहिजाम थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए Jamtara Sadar Hospital भेज दिया गया है वहीं आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। Post Mortem Report के बाद ही यह तय हो सकेगा की महिला ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है।

Share This Article