रांची : कर्नाटक में कांग्रेस की दमदार जीत के बाद सभी राज्यों में कांग्रेस के कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं और इस जीत में बजरंगबली के आशीर्वाद (Blessings of Bajrangbali) की बात भी कह रहे हैं।
इस बीच झारखंड में जामताड़ा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने उत्साह से लबरेज होकर यह घोषणा की है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में भव्य हनुमान मंदिर (Grand Hanuman Temple) बनाएंगे। इरफान की इस घोषणा के बाद हिंदू संगठनों ने इसका स्वागत किया है।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया स्वागत
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा है कि इरफान अंसारी (Irfan Ansari) का मंदिर बनवाने का बयान स्वागत योग्य है और हम उनके इस बयान का हार्दिक स्वागत करते हैं।
उन्हें अपना साधुवाद देते हैं। स्वामी चक्रपाणि महाराज (Swami Chakrapani Maharaj) ने कहा कि मंदिर बनवाना एक पुण्य काम है।. मंदिर का निर्माण किसी जाति, धर्म या व्यक्ति से जुड़ा हुआ नहीं है। यह सामाजिक सरोकारों का विषय है और इरफान अंसारी ने मंदिर बनवाने की जो बात कही है, वह स्वागत योग्य कदम है।