Nephew Killed Uncle in Jamtara : हथिया पाथर निवासी धरम पहाड़िया (55) की सगे भतीजा रमेश पहाड़िया ने ईट से मारकर हत्या (Murder) कर दी। दोनों के बीच फसल चर जाने को लेकर हल्की-फुल्की विवाद हुई थी, जिसने इतना बड़ा रूप ले लिया।
हत्यारा हुआ फरार
मृतक धरम पहाड़िया (Dharam Pahadia) की पत्नी मुनकी देवी ने बताया कि रमेश पहाड़िया के बकरी द्वारा मेरे फसल को नष्ट कर दिया था जिसको लेकर हल्की-फुल्की गली गलोज हो रहा था इसी दौरान उधर से रमेश पहाड़िया आया और मेरे साथ मारपीट करने लगा।
जब पति ने बचाव किया तो जमीन पर पटक कर ईट से मारकर हत्या कर दी। रमेश पहाड़िया हत्या करके अपने पुरे परिवार को लेकर फरार हो गया। इस मामले को लेकर स्थानीय थाना को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा।