Jamtara Cyber Fraud Arrested: Police ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हीरापुर और देवीडीह गांव के साइबर ठगी (Cyber Fraud) के अड्डे पर छापेमारी की, जहां दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया। इनके अलावा देवडीह गांव में एक शातिर पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने 12 Mobile, 18 Sim और एक Ipad बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम महफूज अंसारी, खुर्शीद अंसारी और सद्दाम हुसैन बताया गया है।
पकड़े गए साइबर अपराधी दूसरे राज्यों के
बताया जाता है कि पकड़े गए साइबर अपराधी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना UP समेत अन्य राज्यों में फर्जी जीवन बीमा अधिकारी, फर्जी बैंक अधिकारी और बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाते थे।
Credit Card बंद होने, बिजली बिल बंद होने के नाम पर, लाइन कटने का फर्जी मैसेज देकर और जीवन बीमा की बीमा Policy बेचने के नाम पर Bank statement से जुड़ी जानकारी हासिल कर वे साइबर ठगी करते थे।
इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना के DSP मजरुल होदा ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी आंध्र प्रदेश, UP, तेलंगाना और अन्य राज्यों में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (Debit Card) बंद होने, बिजली बिल Online जमा करने आदि का फर्जी मैसेज देकर और लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) बेचने के नाम पर साइबर ठगी करते थे। साइबर DSP ने बताया कि अब तक उन्होंने कितनी ठगी की है इसकी जांच की जा रही है। दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।