साइबर अपराध रोकने के लिए जामताड़ा पुलिस का पाठशाला अभियान

News Aroma Media

जामताड़ा: जामताड़ा पुलिस प्रशासन (Jamtara Police Administration) के संयुक्त सहयोग से जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित library में शनिवार को पुलिस की पाठशाला अभियान की शुरुआत की गई है।

अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देने, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के साथ साथ सायबर अपराध (Cyber Crime) से बचाव एवं उससे जुड़े नुकसान की जागरूकता लाना है।

साबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस चला रही है अभियान

जामताड़ा पुलिस जिले के करमाटांड़ एवं नारायणपुर (Karmatand and Narayanpur) के साइबर अपराध से प्रभावित इलाकों में विशेष अभियान के तहत यहां के युवा-युवतियों एवं बच्चों के बीच जागरूकता के साथ शिक्षा की भी अलख जगा रही है।

पुलिस की कोशिश बच्चों को अपराध से दूर रखने के अलावे राष्ट्र के विकास में उन्हें सहभागी बनाने की भी है। जामताड़ा SP मनोज ने बताया कि साबर अपराध (Cyber Crime) को रोकने के लिए पुलिस यह अभियान चला रही है।