जामताड़ा: जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी (Manoj Swargiyari) ने 23 पुलिस अवर निरीक्षकों (SI) को जिले के अंदर इधर से उधर किया।
तबादले (Transfers) की सूची जारी करते हुए नवनियुक्त स्थान पर पद भार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
किसका कहां हुआ तबादला
इस दौरान रंथु राम को बिंदापाथर थाना, रवीश कुमार रजवार को मिहिजाम थाना, रंजीत राम को नाला थाना,अजीत कुमार को सेवा पुस्तिका शाखा,अशोक कच्छप को मिहिजाम थाना,संदीप कुमार मोदी को नाला थाना, अविनाश उरांव को नाला थाना भेजा गया है
जयप्रकाश एक्का को फतेहपुर थाना,अरिवंद कुमार को जामताड़ा थाना,दिकलाल कुजूर को कुंडहित थाना,राजेंद्र उरांव को करमाटांड़ थाना,आकाश कुमार सिंह को मिहिजाम थाना भेजा गया है।
मोहन राम को करमाटांड़ थाना,अरूण कुमार सिंह-01 को प्रभारी सदर कोर्ट जामताड़ा, दिलीप कुमार को नारायणपुर थाना,शशिकांत पासवान को करमाटांड़ थाना,नंदकिशोर सिंह को जामताड़ा,पल्लव प्रतीक को जामताड़ा थाना भेजा गया है।
दीपक कुमार ठाकुर को नारायणपुर थाना,संजय कुमार साव को करमाटांड़ थाना,अरविंद कुमार सिंह को विधि शाखा जामताड़ा का अतिरिक्त प्रभार,भाष्कर झा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं रजनीश आनंद को पुलिस केन्द्र जामताड़ा (Police Station Jamtara) भेजा गया है।