जामताड़ा: करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ गांव में एक महिला की हत्या (Murder) उसके पति ने पीट-पीटकर कर दी।
बताया जा रहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध के (Illicit Relation) शक में पति राजेश रजक ने घटना को अंजाम (Carry Out the Event) दिया।
उसने पत्नी सुनिता देवी को इतनी बुरी तरह से पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो (Severely Injured) गई। गांव वालों ने इसकी सूचना मायके वालों को दी।
मायके वाले जमुआ गांव पहुंचे और घायल सुनीता को इलाज के (Treatment) लिए पारस नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया।
मृतका की बहन ने करमाटांड़ थाना में आवेदन देकर बहन के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपि (Accused) पति को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है।
व्यक्ति के साथ नाजायज ताल्लुकात थे
आरोपी (Accused) पति राजेश ने बताया कि वह दूसरे राज्य में मजदूरी का (Labour) काम करता है और दुर्गा पूजा की (Durga Puja) छुट्टी में घर आया हुआ था।
उसकी पत्नी के गांव के ही एक व्यक्ति के साथ नाजायज ताल्लुकात (Illicit Relation) थे। इसी बात को लेकर पत्नी के साथ झगड़ा हुआ।
पत्नी का गांव के एक युवक के साथ वीडियो वायरल हुआ था। कुछ लोगों ने उसे वीडियो (Video) दिखाकर पत्नी के बारे में बताया था।
जबकि, मृतका की बहन का कहना है कि उसकी बहन को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे, जिसकी वजह से उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या (Murder) कर दी गई।