20 वर्षीय विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Central Desk
1 Min Read

Palamu Suicide : पलामू जिले के हैदरनगर थाना (Haidernagar Police Station) क्षेत्र के जमुआ खुर्द गांव निवासी मनोज साव की 20 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने बेहोशी की हालत में अंजली को इलाज के लिये तत्काल स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गये। जहां से रेफर किये जाने के बाद हुसैनाबाद के किसी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया।

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची हैदरनगर पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।

मामले में थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया विवाहिता का मायका हरिहरगंज थाना के हल्का गांव में है। वहां से इसके परिजनों के आने के बाद प्राथमिकी (FIR) दर्ज होगी। फिलहाल शव सुसरालवालों को सौंप दिया गया है।

Share This Article