रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पुरुलिया पहुंचे। पुरुलिया में अंतिम दिन के चुनाव प्रचार के दौरान जयपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ उम्मीदवार फणीभूषन कुमार की महत्वपूर्ण बैठक में बूथ मैनेजमेंट सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर रणनीति तैयार की।
इस अवसर पर उन्होंने जयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाकर उनके जीत के लिए वोट मांगा।
उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में बदलाव तय है। पुरुलिया के सभी सीटों पर जनता कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार को विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और ममता दीदी जनता को गुमराह कर रहे हैं।
इतने सालों के बाद भी पुरुलिया के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं।
लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। बिजली की आँख मिचौली ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने का काम भाजपा और टीएमसी कर रही हैं जिसे बंगाल के लोग समझ चुके हैं।
इस बार बंगाल की जनता कांग्रेस गठबंधन को सत्ता देकर सेवा करने का मौका देगी और विकसित बंगाल बनाने के लिए अपना वोट देगी।
मौके पर उम्मीदवार फणीभूषन कुमार और रामगढ़ की विधायिक ममता देवी भी उपस्थित थीं।