जेन सेमूर साहसी महिला हैं

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री जेन सेमूर का कहना है कि उन्हें सेक्स सिंबल माना जाता है, जिससे वह काफी खुश हैं, वहीं लोगों द्वारा उन्हें उत्साही, साहसी महिला माने जाने को लेकर वह शुक्रगुजार है।

फीमेल फस्र्ट डॉट को की रिपोर्ट के अनुसार, सेमूर ने कहा, मुझे अब तक यह समझ में नहीं आया है कि एक सेक्स सिंबल का आखिर मतलब क्या होता है, लेकिन क्या मैं अभी भी साहसी महिला हूं?

निश्चित रूप से और 69 (उम्र), मेरे लिए बस एक नंबर है। मैं अविश्वसनीय रूप से स्वस्थ और अच्छा महसूस कर रही हूं।

अभिनेत्री ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि वह पर्दे पर अपने स्वयं के आयु वर्ग का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं और उम्र से छोटे किरदार भी निभा सकती हैं।

पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह बहुत प्यारा है कि मुझे 70 और 80 वर्ष की उम्र में भी काम करने को मिलता है और मैं अपने स्वयं के आयु वर्ग के लोगों का अच्छी तरह से ऑनस्क्रीन प्रतिनिधित्व करती हूं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article